28 से 30 जून तक अहिरौली सरस्वती विद्या मंदिर में 35वां प्रांतीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता
विद्या भारती के अधिकारियों ने लिया स्थिति का जायजा
बक्सर (रिपोर्ट गिरीश कुमार द्विवेदी): भारती शिक्षा समिति बिहार, पटना के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली में आयोजित 35 वां प्रांतीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गयी है. कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता 28 से 30 जून तक होगी.
विद्या भारती के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद, विभाग संयोजक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल, विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार, संकुल प्रमुख विमल पांडेय ने स्थानीय समिति एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ बुधवार को बैठक कर तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुंभ में राज्य के विभिन्न जिले में स्थित सरस्वती शिशु मंदिरों व विद्या मंदिरों के चयनित 600 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन समेत अन्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारियां विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा से ली.
इसके बाद मैदान में बनाये जाने वाले कबड्डी व खो खो के कोर्ट को देखा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए यह जरूरी है कि सभी सदस्य पूर्ण रूप से अपना दायित्व निभाएं. मौके पर ईश्वर चंद्र, मदन पांडेय, अविनाश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.