27 जनवरी उर्दू कर्मियों के दक्षता विकास व द्वितीय राजभाषा के कार्यान्वयन प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला एवं सेमिनार/मुशायरा का आयोजन

बक्सर : प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 27 जनवरी 2024 को उर्दू कर्मियों के दक्षता विकास एवं द्वितीय राजभाषा के कार्यान्वयन प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला एवं सेमिनार/मुशायरा का आयोजन नगर भवन बक्सर में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक किया जायेगा।
जिसमें जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला/मुशायरा का शुभारंभ किया जायेगा। कार्यशाला/मुशायरा में जिला के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। साथ ही स्थानीय उर्दू शायर व उर्दू के वक्ताओं के द्वारा उर्दू के प्रचार-प्रसार संबंधी अपना मंतव्य रखेंगे।