“21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के चौथे दिन कृष्ण लीला के दौरान माखन चोरी लीला का हुआ मंचन”
बक्सर. रामलीला मैदान में चल रहे 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के दौरान मंगलवार को दिन में कृष्ण लीला के क्रम में “माखन चोरी लीला” प्रसंग का मंचन किया गया. जिसमें दिखाया गया कि श्री कृष्ण अपने घर में ही माखन चोरी कर रहे होते हैं, जहां मैया यशोदा उनकी चोरी पकड़ लेती है और अपने लल्ला को माखन चोरी की आदत छोड़ने के लिए कहती है. वह कहती है कि तुम्हारे इसी आदत के चलते व्रज की गोपियाँ रोज शिकायत करती है.
श्री कृष्ण अपनी मैया को माखन चोरी छोड़ने का वचन देते हैं, और दूसरी तरफ ब्रज गोपियों के घर में माखन चोरी करने पहुंच जाते हैं, जहाँ गोपिया कन्हैया को पकड़ लेती है. लेकिन गोपियों को अपनी बातों में उलझा कर उनके ही घर में श्री कृष्ण उन्हें बांधकर अपने सखाओं के साथ माखन चोरी करते हैं. इस दृश्य को देखकर दर्शन को रोमांचित हो जाते हैं. मंचन के दौरान रामलीला परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा पड़ा रहता है.