बक्सर जिलांतर्गत हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ कार्यशाला का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में डीआरसीसी में संचालित योजनाओं के संबंध में एक दिवसीय, बक्सर जिलांतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ कार्यशाला का आयोजन डीआरसीसी में किया गया। जिला पदाधिकारी ने डीआरसीसी में संचालित तीन योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा प्रोग्राम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के संबंध में विस्तार से बताया।

जिला पदाधिकारी महोदय ने डीआरसीसी में संचालित योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने एवं राज्य सरकार की उपरोक्त महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार करने हेतु सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, योजनाओं के नोडल पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बक्सर जिला के विद्यार्थियों को बिहार में एवं बिहार के बाहर किसी भी राज्य के संस्थान में पढ़ने के लिए (42 कोर्स के लिए, पॉलिटेक्निक सहित) 400000 रुपया तक का शिक्षा ऋण दिया जाता है। पुरुष लाभार्थी के लिए 4% का साधारण ब्याज दर, महिला लाभार्थी एवं दिव्यांगजन के लिए 1% का साधारण ब्याज दर के साथ ये शिक्षा ऋण दिया जाता है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थीयो का पढ़ाई के दौरान इसमें किसी भी तरह का ब्याज नहीं लिया जाता है।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत ऐसे लाभार्थी जो इंटरमीडिएट पास कर किसी भी संस्थान में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं और बेरोजगार हैं। उनको दो साल के लिए प्रत्येक माह 1000 रूपये दिया जाता है। साथ ही कुशल युवा प्रोग्राम के तहत कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान एवं भाषा ज्ञान (हिंदी एवं अंग्रेजी) दिया जाता है। कुशल युवा प्रोग्राम अंतर्गत इस योजना के तहत लाभार्थी को तीन माह के लिए कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान एवं भाषा ज्ञान (हिंदी एवं अंग्रेजी) का दिया जाता है।

- Advertisement -

जिला पदाधिकारी महोदय ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रधानाध्यापको से समन्वय स्थापित कर संबंधित विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ काउंसलिंग के लिए तिथि, स्थल एवं समय का चयन करने का निर्देश दिया। जहां डीआरसीसी टीम, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, डीआरसीसी के योजनाओं के नोडल पदाधिकारी स्वयं जाय और योजनाओं के संबंध में विद्यार्थियों/लाभार्थियों को जानकारी दें। साथ ही जो भी इच्छुक विद्यार्थी/लाभार्थी उपरोक्त योजनाओं में इच्छुक हों उनका रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी महोदय ने वहां उपस्थित सभी प्रधानाध्यापको से अनुरोध किया कि एक निश्चय आप सब कर ले कि इस योजना में अधिक से अधिक विद्यार्थियों/लाभार्थियों की संख्या बढ़ाते हुए बक्सर जिला को राज्य में प्रथम स्थान दिलाना है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यशाला में अंजली कुमारी, पिता अखिलेश कुमार एवं साधना कुमारी, पिता अखिलेश कुमार को जेएनएम कोर्स में पढ़ाई करने हेतु ₹400000 का बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया गया।

कार्यशाला में डीआरसीसी के नोडल पदाधिकारी, केवाईपी/एसएचए/बीएससीसी के नोडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण, प्रबंधक/सहायक डीआरसीसी एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें