बेतिया : 0 -5 साल तक के 8.9 लाख  बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बेतिया। जिले में 0 -5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित करने हेतु पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि  28 मई से अगले 5 दिनों  01 जून तक जिले में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय- समय पर बच्चों को पोलियो की बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर घूमकर ड्रॉप पिलाई जाएगी। डीएम ने अपील की है  कि बच्चों को पोलियो की ड्रॉप जरूर पिलाएं, औऱ विकलांगता के खतरों से सुरक्षित करें। इस दौरान मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दूबे, एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा, डीआईओ डॉ अवधेश सिंह, मौजूद थे।

8 लाख 9 हजार 8 सौ 33 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का है लक्ष्य

मौके पर डीआईओ डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि पोलियो विषाणु से फैलने वाला एक संक्रमक रोग है। आम तौर पर इस रोग में बच्चों के पैर काफी कमजोर पड़ जाते हैं। जिससे बच्चा चलने-फिरने से लाचार हो जाता औऱ विकलांगता का शिकार हो जाता है। इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय है कि दो बूंद दवा जरूर पिलाएँ। उन्होंने कहा कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 8 लाख 9 हजार 8 सौ 33 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1 हजार 4 सौ 42 हाउस टीम, 7 मोबाइल टीम, 256 ट्रांजिट टीम लगाई गई है। ताकि सही समय पर दवा पिलाकर लक्ष्य हासिल किया जा सके। 

वहीं पल्स पोलियों महाअभियान का शुभारंभ वाल्मिकीनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चो को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा 02 एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. श्रीकांत दुबे, एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा, डीआईओ डॉ अवधेश सिंह, महामारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी, एसएमसी यूनिसेफ राजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम, अन्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें