काराकाट-राजपुर प्रखंड को आपस में जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू, लोगों में खुशी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

संझौली. काराकाट व राजपुर प्रखंड को आपस में जोड़ने वाली लगभग नौ किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी देखी जा रही है. उक्त निर्माण के लिए पिछले कई माह से स्थानीय लोग इंतजार कर रहे थे. सड़क का निर्माण कार्य पिछले अक्टूबर माह में शुरू हुआ था. लेकिन छः गुजरने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था. बड़े इंतजार के बाद 28 अप्रैल से युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

सड़क निर्माण कार्य में देर होने के संबंध में बताया गया कि पहले सड़क काली कारण करने के लिए स्टोन चिप्स व बिटवीन मिक्स मटेरियल सड़क पर लगाया जा रहा था. लेकिन वर्तमान में कोल्ड मिक्स मेटेरियल के तहत सड़क बनाने के लिए मिले निर्देश से कारण सड़क निर्माण में देर हो रही थी. ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर का निर्देश है कि कोल्ड मिक्स मटेरियल से बन रहे सड़क पर 72 घंटे तक किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होगा.

लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आरडब्ल्यूडी (ग्रामीण कार्य विभाग) के देखरेख में बनाया जा रहा सड़को को वाहनों से 72 घंटे सुरक्षित रखना असंभव सा दिख रहा है. हम लोग सड़क को दोनों तरफ अनाधिकृत रूप पर रोक लगाकर बना रहे हैं. इस स्थिति में कोई भी इमरजेंसी वाहन, एंबुलेंस को भी एक से दूसरे तरफ जाना आना करना मुश्किल होगा.

उक्त सड़क से आने जाने वाले वाहन चालक गोविंद कुमार, हरे राम सिंह, विजय सिंह, भोला सिंह सहित कई चार पहिया वाहन चालकों ने बताया कि रोड निर्माण कार्य करने के लिए संझौली, राजपुर – बेनसागर रोड को दोनों तरफ से ठेकेदार द्वारा मिट्टी का पहाड़ खड़ा कर अरुद्र कर दिया गया है.

- Advertisement -

जिस कारण हम लोगों को लंबी दूरी तय कर गंतव्य स्थान तक आना जाना पड़ रहा है. रोड निर्माण के पहले सड़क निर्माण में लगे कार्य एजेंसी को डायवर्शन की व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि वाहनों का परिचालन बंद ना हो. लेकिन बिना डायवर्सन बना ही आवागमन अवरुद्ध कर सड़क निर्माण किया जा रहा है. आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता राम विनय सिंह ने बताया कि नई तकनीकी कोल्ड मिक्स सड़क निर्माण किया जा रहा है.

जहां भी डायवर्सन बनने लायक प्लेस है वहां डायवर्सन कांटेक्ट बनाया जाएगा. सड़क निर्माण में थोड़े क्षेत्रीय लोगों को सहयोग करना पड़ेगा, ताकि सड़क निर्माण कार्य सुविधानुसार किया जा सके. अभियंता की माने तो कोल्ड मिक्स बनाए जा रहे सड़क पर तीन दिनों तक वाहन नहीं चलाया जा सकता. अगर वाहन चलाया गया तो सड़क खराब होने की संभावना बनी रहेगी।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img

संबंधित खबरें