टीचर्स ऑफ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो का असर, भागलपुर के प्राथमिक विद्यालय अंबा को मिला विद्यालय विकास हेतु 1 लाख रुपए की सामग्री

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

हाल ही में बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भागलपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय अंबा की शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी का एक शैक्षिक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हुआ था। उस वीडियो में गतिविधि आधारित शिक्षण के अंतर्गत बच्चे सब्जी बेचने वाले एवं शिक्षिका ग्राहक की भूमिका का निर्वहन कर रही थी। इस वीडियो को देखकर भारतीय मूल निवासी आनंद तिवारी जो वर्तमान में ओमान देश में रहते हैं उनके द्वारा विद्यालय परिवार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से 1 लाख रुपए की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट किया गया है।

यह सामग्री टीचर्स ऑफ़ बिहार की टीम लीडर सह डिस्ट्रिक्ट मेंटर भागलपुर खुशबू कुमारी एवं टीम के सदस्य ओम प्रकाश कुमार के माध्यम से मंगलवार को विद्यालय में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी कुमारी को हस्तगत कराया गया। हस्तगत कराए जाने वाले सामग्री की सूची में स्मार्ट टीवी, बैटरी, इनवर्टर, म्यूजिक सिस्टम, 6 कुर्सी, 6 दरी एवं 3 पंखा शामिल है। साथ ही इस विद्यालय के एक वर्ग को आनंददायी वर्ग कक्ष में परिवर्तित किया जाएगा।
इस उपलब्धि को लेकर टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने सर्वप्रथम शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी है।

साथ ही उन्होंने कहा कि ढूंढने पर बिहार में कई ऐसे विद्यालय मिल जाएंगे जिसमें किसी न किसी कारणवश अभी भी आवश्यकतानुसार शैक्षिक सामग्रियों की कमी है परंतु शिक्षक इन सीमित संसाधनों के बावजूद अपने नवाचारों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सफल हो रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण भागलपुर जिले की शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी हैं।

इनके विद्यालय में भी कुछेक विद्यालयों की भांति आधुनिक सुविधा उपलब्ध नहीं होने के बावजूद वे अपने उत्कृष्ट शिक्षण कौशल से बच्चों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान की समझ गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से विकसित कर पा रही हैं। जिसकी चर्चा आज देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी कुमारी ने दानदाता श्री तिवारी को पूरे विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा अब हमारे विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओं में भी बच्चे टेक्नोलॉजी के माध्यम से सीखेंगे और लाभान्वित होंगे।
उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार ने दी। इस बात की सूचना डॉ मनीष कुमार शशि, अनीता यादव, पम्मी कुमारी इत्यादि ने साझा की

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें