+2 उच्च विद्यालय सिमरी में इंटर के विद्यार्थियों ने वर्ग 9 के विद्यार्थियों का स्वागत कर परंपरा का किया निर्वाह

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सिमरी : भारतीय परंपरा रही है कि हम अपने वरीय और कनीय को सम्मान देकर सम्मान पाते रहे हैं. भारतीय परंपरा की धरोहर को वर्ग 11 के विद्यार्थियों ने कायम रखा. इंटर के विद्यार्थियों ने वर्ग नवम की विद्यार्थियों का स्वागत करके इस परंपरा का निर्वाह किया है. उक्त बातें +2 उच्च विद्यालय सिमरी के प्रधानाध्यापक नौशाद अली अंसारी ने कही.

इंटर के विद्यार्थियों ने नए नामांकित विद्यार्थियों का आज समारोहपूर्वक विधिवत स्वागत वर्ग में किया. प्रत्येक वर्ग कक्ष में बारी बारी से में फूल, चॉकलेट और कलम देकर भारतीय परंपरा को कायम रखा गया. एक अच्छे वातावरण स्वागत समारोह का आयोजन विद्यालय मैं देखकर सभी विद्यार्थी गौरवान्वित, प्रफुल्लित, हर्षित हो रहे थे.

साधनसेवी डॉ मनीष कुमार शशि ने इस अवसर पर बताया कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से उचित वातावरण बनता है. एक दूसरे की सानिध्य, अच्छे संबंध बनाने में सफल होते हैं. विद्यालय परिवेश काफी अच्छा होता है और सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे माहौल का निर्माण उत्तम माना जाता है.

इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक अरुण कुमार तिवारी, सारिका चौधरी, राम कुमार चौबे, अवधेश राय, धर्मेंद्र राम, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, संजय तिवारी, आल्पना राय, निरुपमा कुमारी, अंजली कुमारी, सीमा ओझा, दिनेश तिवारी, प्रतिमा तिवारी, पूनम दुबे, बबलू राय, विंध्यवासिनी कुमार इत्यादि उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार ने किया.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें