ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय एकरासी का DM ने किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय एकरासी का निरीक्षण किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 441 है। इसके सापेक्ष 100 बच्चों का ही एमडीएम में बनवाया जा रहा था है। जबकि भौतिक रूप से विद्यालय में 100 बच्चे से भी कम बच्चे उपस्थित थे।

विद्यालय में विभिन्न पंजिया संधारित नहीं पाई गई। विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं के अभाव एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रधानाध्यापक से पृच्छा करने पर स्थिति स्पष्ट नहीं किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को उपरोक्त के संबंध में वरीय पदाधिकारी से जांच कराने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी महोदय ने वहां उपस्थित बच्चों से बातचीत किया और उनके पठन-पाठन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में 9 शिक्षकों में से 8 शिक्षक उपस्थित पाए गए। नावानगर प्रखंड के बेलाव ग्राम में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत हो रहे तालाब के जीर्णधार का निरीक्षण किया और योजना को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय सीमा अंतर्गत पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

बेलाव में स्थानीय लोगों के मांग पर अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अंचलाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय लोगों से वार्ता कर आम सहमति से रास्ता निर्माण के संबंध में अग्रतेर कारवाई करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें