कोचस प्रखंड के गारा गांव में विभिन्न जगहों पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

कोचस (रोहतास) : कोचस प्रखंड के गारा गांव में ज्ञानोदय कोचिंग सेंटर के संचालक शिक्षक मदन कुमार के द्वारा इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में सतप्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्र छात्राओं के सम्मान के लिए कोचिंग में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बीडीसी अरविन्द गुप्ता, सामाजिक सम्राट पिन्टू यादव,शिक्षक बबन सिंह,विकास कुमार सहित विद्यार्थी ने भाग लिया।

मौके पर समाजसेवी पिन्टू यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को मैट्रिक की परीक्षा में पहला कदम बताते हुवे कहा कि आज तक आप सभी अपने परिजन व अभिभावक की देख रेख में शिक्षा ग्रहण किए। अगली शिक्षा केलिए लगन और मेहनत की जरूरत है। आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिया। कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है ।

समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान हैं या मजदूर हैं तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते। अच्छी मेहनत होनी चाहिए अच्छी सफलता को लेकर विद्यालय परिवार को बधाई दिया। इस मौके पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले तीस पैंतीस छात्र,छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा कप देकर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वही नरवर पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि विभा पटेल ने ग्राम सारोशेर मे जाकर अशोक पासवान के पुत्र कृष्ण पासवान को बिहार विद्यालय परीक्षा में टॉप टेन में शामिल होने पर मिठाई खिलाकर तथा कॉपी कलम से सम्मानित किया तथा साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img

संबंधित खबरें