स्कूल चलो अभियान 2023-24 का आगाज, ब्लॉक संसाधन केंद्र देवकली के प्रांगण में प्रारंभ

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

गाजीपुर : बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्कूल चलो अभियान 2023-24 का आगाज ब्लॉक संसाधन केंद्र देवकली के प्रांगण में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल सदस्य विधान परिषद, उप जिलाधिकारी सैदपुर डॉ पुष्पेंद्र पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण

संस्थान सैदपुर से राजीव पाठक एवं हरिओम यादव प्रवक्ता, एसआरजी प्रीति सिंह व अभिषेक कुमार, डॉ दुर्गेश सिंह अध्यक्ष विशिष्ठ बीटीसी, महेंद्र यादव अध्यक्ष, दीपक अध्यक्ष, राधेश्याम सिंह अध्यक्ष एवं समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक/शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोईया एवं बालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अध्यापकों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, अनुचरो एवं कार्यालय सहायक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह चंचल एवं हेमंत राव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा

स्कूल चलो अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल चलो अभियान बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन कार्यक्रमों के साथ ही माननीय सदस्य विधान परिषद श्री विशाल सिंह चंचल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री उपेंद्र सिंह द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र में निर्माण एवं कायाकल्प संबंधी कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें