ओलिंपियाड क्विज एवं क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच हुआ पुरस्कार राशि का वितरण

यह भी पढ़ें

- Advertisement -


डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा निर्देशित ओलिंपियाड क्विज एवं क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2022-23 के सफल आयोजन के उपरांत जिला स्तरीय चयनित छात्र-छात्राओं को एसी चेक के माध्यम से पुरस्कार राशि का वितरण किया गया। प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) मो. सारिक अशरफ, कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन द्विवेदी, रजनीश उपाध्याय तथा नाजिश अली द्वारा संयुक्त रूप से कुल 38 विद्यार्थियों के बीच एसी चेक का वितरण किया गया।

राशि के रूप में जिला स्तरीय जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को आयोजित कराने में विभाग से शिक्षिका डॉ पम्मी राय एवं नीरज कुमार कार्यक्रम सहायक की भूमिका महत्वपूर्ण रही। चयनित विद्यार्थियों ओलंपियाड में प्रिंस कुमार, यश राज, महिमा कुमारी, सौरभ कुमार, दिलीप कुमार, विकास कुमार, आनंद कुमार, पंकज कुमार, यश राज, यशराज, साकिब शाह, शिवम मिश्रा, विजय प्रकाश, क्रॉसवर्ड में सनी सिंह, प्रमाणसु कुमार, शुभम कुमार, शुभम कुमार, पूजा कुमारी, रोशन कुमार, रोहित कुमार राय, खुशबू कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, जहाना खातून, रवि कांत कुमार साहू,

क्विज में सोनम कुमारी, साकिब, श्याम, सरिता कुमारी, अरविंद कुमार, जय भगवान, प्रिंस कुमार, जावेद अंसारी, अंकित कुमार, अंकित कुमार, राजा पांडेय, अंश राज, सुप्रिया कुमारी, पंकज कुमार, लक्ष्मी कुमारी, जुलू शाक्य, राकेश रंजन सिंह छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की एक छोटी लड़ाई है, इस तरह अपने मनोबल को ऊंचा रखते हुए बड़े से बड़े प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करना है।

जिले तथा बिहार का नाम रोशन करना है। उन्होंने  कहां कि अगर लगन के साथ किसी भी विषय पर अध्ययन किया जाए तो अच्छी सफलता प्राप्त की जा सकती है। सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर विदाई की। मौके पर अनिता यादव, समा परवीन, धनंजय कुमार, रंजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें