जिले के सभी हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पर आज लगेगा स्वास्थ्य मेला

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सासाराम,13 फरवरी । स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर कर पंचायत स्तर के लोगों तक तत्काल स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके लिए कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का सीधा लाभ मिल सके। इसी उद्देश्य से पंचायत स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं इस पहल से सरकार को सफलता भी मिल रही है।

पंचायत स्तर पर संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है और लोग कई तरह की स्वास्थ्य सुविधा भी प्राप्त कर रहे । हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को और बेहतर करने के लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत की है जिसमें प्रत्येक महीने के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पहले ही राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी जिला स्वास्थ्य समितियों को सूचित कर दिया है।

हर महीने आयोजित स्वास्थ्य मेला के माध्यम से स्वास्थ्य से जुड़ी कई गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। जिससे लोगों को सीधा लाभ मिल सके। इधर रोहतास जिले के सभी हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटरों पर मंगलवार को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। रोहतास जिले में कुल 259 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित किए जा रहे हैं । जहाँ 14 फरवरी को हेल्थ मेला का आयोजन किया जाएगा।

सेंटर पर होगी कई गतिविधियाँ

सासाराम प्रखण्ड अंतर्गत समरडीहा पंचायत स्थित हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सरिता कुमारी ने बताया कि 14 फरवरी को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला को लेकर आशाकर्मी, आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला में गर्भवती महिलाओँ की जांच, मधुमेह, रक्तचाप , कैंसर, बच्चों की स्वास्थ्य जांच, एचआईवी, कोलेस्ट्रॉल सहित संचारी एवं गैर संचारी अन्य रोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी ।

- Advertisement -

साथ ही योग के माध्यम से भी खुद को फिट रहने की जानकारी दी जाएगी। कम्युनिटी ऑफिसर ने बताया कि हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पर इलाज के लिए लोग प्रतिदिन पहुँच रहे और स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं । रोहतास सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश पर सभी कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा और जिले में सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है।

काफी संख्या में लोग इलाज और जांच के लिए अपने गांव के नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर स्वस्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य मेला के लिए सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं । सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश के अनुसार जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक महीने के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें