सीवान ने मणिपुर को 2-0 से पराजित कर फाइनल में किया प्रवेश, 5 फरवरी को फाइनल

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. पुराना भोजपुर खेल मैदान में चल रहें कस्तूरबा स्मारक शील्ड फुटबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को फुटबाल टूर्नामेंट का दुसरा और अंतिम सेमीफाइनल मुकाबला अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी मणिपुर बनाम यूनाईटेड फुटबाल क्लब सीवान के बीच खेला गया. जिसमे सीवान ने मणिपुर को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. मैच के पहले हाफ के 17वें मिनट में सीवान के तरफ से खेल रहें युगांडा के खिलाड़ी उस्मान ने पहला शानदार गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाया.

दुसरे हाफ के 85वें मिनट में उस्मान ने पुनः दुसरा गोल कर सीवान को फाइनल में पहुंचाया.  मैन आफ द मैच का पुरस्कार सीवान के गोल कीपर तुंगसर (जनदहेंत) को दिया गया. जिसने मणिपुर के हर आक्रमण को अपने चुस्ती फुर्ती से नाकाम कर दिया. उद्घाटन पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेश यादव और मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य रेफरी हरेंद्र यादव व सहायक रेफरी की भूमिका में जनार्दन यादव, ओम प्रकाश सिंह, बिट्टू सिंह और चुनमुन शर्मा थे. डाक्टर की भूमिका में ठाकुर सिंह रहें.

उद्घोषक व समिति सदस्य के रूप में इस्लाम अंसारी व मिथुन यादव मौजूद रहें. संयोजक नंद जी सिंह, पपल सिंह, विनोद वर्मा और संजय तिवारी मैच के दरम्यान उपस्थित रहें. फाइनल मैच 5 फरवरी को सीवान और पुराना भोजपुर के बीच खेला जाएगा. मौके पर विशिष्ट अतिथि दारा सिंह, पंकज चैरसिया, पप्पु मिश्रा, राज कुमार सिंह, ब्रह्मा ठाकुर, अभिमन्यु सिंह, धन जी सिंह, भूसी चैधरी, कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, निर्मल प्रसाद, भरत चैधरी, मुस्तफा खान, लक्ष्मण चैधरी और विनोद सिंह  मौजूद  रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें