ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रूपसागर का धूमधाम से मना 13वां वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का दिखा प्रतिभा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

नवानगर। ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रूपसागर के प्रांगण में 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित दर्शकों से जमकर तालियां बटोरी और वाह वाही लूटी। कार्यक्रम का उद्धघाटन जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र झा ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्राचार्य रविंद्र झा, प्रखंड प्रमुख अंकित कुमार, रूपसागर मुखिया ब्रज कुमार सिंह समेत सभी विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार, अध्यक्ष रमेश सिंह, प्राचार्य दिग्विजय नाथ पांडेय द्वारा बारी-बारी से अंग वस्त्र एवं माला पहना सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश कथक काजल मुस्कान, अंशु की टीम द्वारा नृत्य वंदना कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। जहां रेनू, माही, शिवानी ने अधूरम, मधुरम, गीत से प्रार्थना करके, शालू, कशिश कविता ने करेंगे स्वागत शान से स्वागत गीत गाकर सभी उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सारे जहां से अच्छा दिग्विजय, रोहित, पढ़ोगे लिखोगे काव्या, अर्पिता, बुधू सा मन प्रिंस शिवम, गलती से मिस्टेक श्रेया, रीति आरती, जय हो समर,

प्रिंस,चटक मटक नव्या शिवानी, राधा तेरी चुनरी प्रीति शिवम, स्वैग से करेंगे सबका स्वागत रीना आराधना, 52 गज का दामन प्रिया अनुष्का, शांभवी, आँख लड़ जाय जानकी आराध्या, तेरी पनाह में सुदीपति, अभी तो पार्टी शुरू हुई है संध्या मानवी, चुनरी जयपुर से मंगवाये सलोनी, रिया, काला चश्मा लक्की, अजीत, छमा छमा साक्षी सलोनी, मेरा यार हस रहा है मे दीपक, पियूष, गोपाल की संयुक्त टीम ने रिकॉर्डिंग धुन पर डांस की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम मंे स्वर्ग में नेताजी लघु नाटक अनीश, अभिनव, अंकित की टीम द्वारा प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को आज के नेताजी की संदर्भ में चरित्र चित्रण किया। जहां भ्रुण हत्या कृति, ब्यूटी, बबिता, शालू की टीम द्वारा प्रस्तुत कर लोगों को बेटी के नाम पर भूर्ण हत्या नहीं करने की नसीहत दी। लड़की को समाज का प्रमुख अंग अपनी प्रस्तुति के माध्यम से समझाई, वही लवकुश अभिनय मेरा तो वक्त ही खराब है, जैसे प्रह्सनो की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने जमकर तालियां बटोरी। पिता पुत्री की विदाई की झांकी प्रस्तुत की गई।

- Advertisement -

इस मनोहर दृश्य को देखकर सभी उपस्थित चकित रहें। कार्यक्रम में मोबाइल का दुष्प्रभाव ज्योति, शालू, अंकिता, आयुषी की टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया। मोबाइल के हानि व लाभ को उपस्थित दर्शकों को बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ का सहयोग रहा। मौके पर विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार, विद्यालय अध्यक्ष रमेश सिंह, विद्यालय प्राचार्य दिग्विजय पांडेय, भटौली मुखिया भोला सिंह, नावानगर मुखिया प्रतिनिधि एजाजुल हक समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें