15 फरवरी को लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली में हजारों नौजवान पहुंचेगें पटना : आइसा-आरवाइए

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमराँव. शनिवार को आइसा व इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) का बक्सर जिला ईकाई की बैठक नया थाना के समीप भाकपा माले कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाकपा माले के जिला सचिव नवीन  कुमार व भाकपा माले जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा उपस्थित थे. बैठक में शिक्षा-रोजगार-स्वास्थ्य के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, पिछले कार्यकर्मों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव नवीन  कुमार ने कहां कि मोदी राज में हमारे देश के लोकतंत्र पर चैतरफा हमला हो रहा है और ‘देश’ के नाम पर ‘देश की जनता’ के ही बड़े हिस्से को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. कारपोरेट घराने खासकर अडानी-अंबानी देश में फांसीवादी मुहिम का नेतृत्व करनेवाली ताकतों-आरएसएस व भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं. वे भाजपा को सरकार में बनाये रखने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं.

बदले में भाजपा देश की नीतियों में बदलाव लाकर और संस्थाओं पर दबाव डालकर कीमती प्राकृतिक संसाधनों समेत सार्वजनिक इलाके की तमाम संस्थाओं को उन पूजीपतियों के हाथों बेच रही है. जिस वजह से देश में रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे है. उन्होंने आगे कहां की बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश के युवाओं में रोजगार को लेकर एक उम्मीद जगी थी. लेकिन बिहार सरकार में पेपर लीक, धांधली, अपारदर्शिता प्रतियोगी परीक्षाओं का पैटर्न बन गया है. यह युवाओं के सपनों के साथ भद्दा मजाक है, नीतीश सरकार को गंभीरता से इस पर विचार करना चाहिए.

मौके पर आरवाईए नेता धर्मेंद्र यादव व आइसा नेता धनजी पासवान ने कहां कि 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में भाकपा-माले की ’लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली’ में हजारों की संख्या में जिले भर से छात्र-नौजवान शामिल होगे.

- Advertisement -

हमें इस रैली को जनांदोलनों के उत्सव में बदल देना है. उत्साह के बिना उत्सव पूरा नहीं हो सकता. इसलिए नौजवान कतारों में उत्साह का संचार होना चाहिये. इस रैली में जनता के ज्वलंत सवालों महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ एवं सम्मानजनक रोजगार के सवाल को प्रमुखता से राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा.

रैली की सफलता के लिए इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ता जिले के गांव-गांव में व्यापक प्रचार, नौजवानों की गोलबंदी और इसके लिए धन संग्रह के काम पूरे जोश-जुनून से लैस होकर करेगे. बैठक में बिनोद रजक, रामलाल राम, अनूप शर्मा, रविरंजन सिंह, हरेन्द्र यादव, रविशंकर, सुरेंद्र कुशवाहा, रास भोला, शैलेन्द्र पासवान, प्रभात कुमार, राजू कुशवाहा, उमेश राय, धर्मेन्द्र सिंह, एकलाख, मोजमिल अंसारी, हरेन्द्र यादव, अभिषेक, सुनील पासवान, नासिर सहित अन्य लोगों ने अपनी बातों को रखा.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img

संबंधित खबरें