नावानगर में एथेनॉल फैक्ट्री में 2000 लोगो को मिलेगा रोजगार, कंपनी निर्माण कार्य पूरा होने के कगार पर

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

नवानगर : 200 करोड़ की लागत से बनने वाली भारत प्लस एथेनॉल कंपनी जो प्रतिदिन एक लाख 20 हजार लीटर एथेनॉल का उत्पादन करेंगी‌। उस एथेनॉल कंपनी में उपस्थित कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह गणतंत्र दिवस को लेकर कंपनी में राष्ट्रीय ध्वज को लहराया, फिर मिठाईयां बांटा। जहां अपने वार्ता में कहा कि 20 एकड़ में बन रही। फैक्ट्री में जून 2023 तक एथेनॉल का उत्पादन होना शुरू हो जायेगा। जहां कंपनी में प्रतिदिन एक लाख 20 हजार लीटर एथेनॉल उत्पादन होगा। 

फैक्ट्री से प्रतिदिन एक लाख बीस हजार लिटर एथेनाल का उत्पादन किया जायेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में चावल और मक्का उत्पादक किसानो की आय बढ़ेगी तो दूसरी ओर स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें‌ इस अवसर पर भारत प्लस एथेनाल प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने निर्माण स्थल पर तिरंगे को लहराकर कहां की हम किसानों से सड़ा हुआ चावल, चावल की खुदी, धान का छिलका, धान, मक्का खरीदकर उनकी आय को बढ़ाएंगे। 

क्योंकि 250 टन चावल की खुदी की जरूरत कंपनी को प्रतिदिन हमेशा रहेगी। जो चावल हम किसानों से खरीदेंगे, कंपनी पैक्स की तरह भी किसानों से चावल खरीदेंगी पावर प्लांट का निर्माण जोरों पर है। जो 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेंगी जिससे कंपनी को बिजली मिलेंगी और स्थानीय क्षेत्रीय लोगो को भी बिजली मिलेंगी। फैक्ट्री में उत्पादन जब शुरू हो जायेगा, तो यह क्षेत्र पूरा शहर बन जाएगा। बियाडा से 20 एकड़ भूमि 90 साल के लिए लीज पर चल रहे।

इस फैक्ट्री निर्माण कार्य में सिविल कार्य को लगभग 90% पूरा कर लिया गया है। बॉयलर ,संग्रहण टैंक, चिमनी सहित अन्य कार्यों को पूरी तरह से 90 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। निर्माण कार्य में लगे कम्पनी के 20 अधिकारियों जेनरल मैनेजर राजेश कुमार, एजीएम अमरेश कुमार पाण्डेय, घनश्याम मिश्रा, सर्वेश सिंह, राजेश कुमार यादव के सराहना करते कहां कि इन अधिकारियों की दिन रात की मेहनत से कंपनी का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है।

- Advertisement -

कंपनी पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त रहेंगी

सीएमडी ने बताया की कंपनी पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त रहेंगी। जिससे आम आवाम सहित क्षेत्रीय लोगों को कोई नुकसान नही होगा। जीरो टॉरलेंस पर कंपनी प्रदूषण मुक्त रहेंगी जिसके लिए 65 फिट ऊंची चिमनी का निर्माण जोरों पर चल रहा हैं। जहां 35 फिट ऊंची चिमनी का निर्माण हो गया है आगे का निर्माण कार्य जारी है।

चावल के टूटे दाने तथा मक्का से होगा निर्माण

जिले में मुख्य रूप से धान और मक्का की बप्पंर पैदावार होती है। एथेनाल इकाइयो के लगने से इन दोनो फसलो की मांग बढ़ेगी। जिससे किसानो को इसका बंपर लाभ मिलेगा। नावानगर में प्रस्तावित स्थल एन एच 120 के किनारे होने के साथ ही महज 5 किलोमीटर की दूरी पर एन एच 319 गुजरी होने के कारण फैक्ट्री निर्माण के लिए इस क्षेत्र का चयन किया गया हैं। फैक्ट्री में मुख्य रूप चावल के टूटे दानो के अलावा मक्का से एथेनाल का निर्माण किया जाएगा।

इससे क्षेत्र के किसानो की उपज की खपत बढ़ने से आए बढ़ेगी तो दूसरी ओर स्थानीय लोगो को अनेक प्रकार के रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। एथेनाल फैक्ट्री निर्माण के साथ ही इसमें काम करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भी जरूरत पड़ेगी। सीएमडी ने बताया की फैक्ट्री में 2000 लोगो को रोजगार मिलेगा। इसके लिए रिक्तियां भी निकाली जाएंगी और लोगों को रोजगार भी दी जाएगी।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें