कोविड संक्रमण : जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में की जायेगी मॉकड्रिल

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

आरा/ 26 दिसंबर । चीन सहित विश्व के कई देशों में कोविड-19 संक्रमण का फिर से विस्तार हो रहा है. इसकी दस्तक भारत में भी हो गयी है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट मोड में सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों को संक्रमण से सुरक्षा के लिए बचाव के साधन के उपयोग का निर्देश दिया जा रहा है. लोगों से कोविड-19 टीका के प्रीकॉशन डोज लगाने की अपील भी की जा रही है जिससे लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके और कोविड के संक्रमण से वह सुरक्षित रह सकें.

जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में की जायेगी मॉकड्रिल

कोविड संक्रमण के एक बार फिर वैश्विक विस्तार के खतरे को देखते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है. राज्य में कोविड जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मंगलवार को राज्य सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मॉकड्रिल का आयोजन किया जायेगा जिससे संक्रमण से निपटने की तैयारी का आकलन किया जा सके. इस संदर्भ में सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र जारी कर अपने अपने राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मॉकड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है. इस बाबत राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से पत्र जारी कर भी निर्देश दिए गए हैं.

विभिन्न मानकों का होगा मूल्यांकन

जारी पत्र में बताया गया है कि मॉकड्रिल का आयोजन जिला पदाधिकारी की निगरानी में किया जायेगा. जिला के वरीय स्वास्थ्य अधिकारी भी इसमें जिला पदाधिकारी का सहयोग करेंगे. मॉकड्रिल के दौरान विभिन्न मानकों का मूल्यांकन कर संभावित कोविड संक्रमण से निपटने के लिए तैयारी की समीक्षा की जायेगी.

इन मानकों का होगा मूल्यांकन

ऽ पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता
ऽ चिकित्सीय संस्थानों में उपलब्ध बेड की क्षमता जिसमें आईसीयू बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन की सुविधा वाले आइसोलेशन बेड एवं वेंटिलेटर सपोर्ट वाले बेड.
ऽ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की समुचित उपलब्धता
ऽ रेफ़रल सुविधाओं की स्थिति जैसे एम्बुलेंस सुविधा आदि
ऽ कोविड संक्रमण की जांच हेतु सभी जरूरी उपकरण एवं सुविधाएँ
ऽ सभी जरूरी उपकरण की उपलब्धता
ऽ संस्थान में ऑक्सीजन उपलब्धता की व्यवस्था
ऽ टेलीमेडिसिन सुविधाओं की उपलब्धता ।

- Advertisement -

कोविन पोर्टल पर जानकारी होगी अपलोड

जारी पत्र में निर्देशित है कि स्वास्थ्य पदाधिकारियों के सामंजस्य से जिला मूल्यांकन पदाधिकारी सभी चिकित्सीय संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का आंकड़ा मंगलवार 27 दिसंबर की संध्या तक अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें