कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी और सजगता जरूरी : सीएस

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर| चीन में कोरोना के विस्फोटक वृद्धि के बाद एक बार फिर लोगों में संक्रमण व उसके प्रभाव की चिंता सताने लगी है। ऐसे में सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें लोगों से अभी से ही कोरोना के सभी स्टैंर्ड प्रोटोकॉल का पालन करन की अपील की जा रही है। साथ ही, जिन लोगों ने अब तक प्रीकॉशनरी डोज नहीं लिया है, उन्हें तत्काल प्रीकॉशनरी डोज लेने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, कोरोना के दस्तक के बाद लोगों में थोड़ा डर ताे बन ही गया है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से डरने या भयभीत नहीं होने और समझदारी अपनाने की सलाह दी जा रही है। इसको लेकर जिलास्तर के पदाधिकारी भी सगज दिख रहे हैं। इस क्रम में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को भी अपने अपने स्तर से कोरोना के खिलाफ तैयारियां तेज करने का निर्देश दिया गया है।

अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें लोग

सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया कि कोविड संक्रमण को लेकर लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। जिला स्वास्थ्य समिति ने अपनी ओर से तैयारी करनी शुरू कर दी है। काेरोना से लड़ने के लिए पूर्व की भांति ही तैयारियां की जा रही है। ताकि, आपात स्थिति में लोगों को कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। इसके अलावा लोग अपने स्तर से सुरक्षा के उपायों को जरूर अपनायें। कोविड के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की आदत को शुरू करें। कोरोना के मामले अभी जिला समेत पूरे राज्य में नहीं है, इसलिए लोग पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सिविल सर्जन ने लोगों से किसी प्रकार की कोविड संक्रमण को लेकर भ्रांतियों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने सही जानकारी रखने तथा कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन करने के लिए कहा जा रहा है।

जिले में कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं हैं। हमने मिलकर कोरोना को दो बार हराया है। इस बार भी कोरोना को हराने में सक्षम हैं। लेकिन, इसके लिए लोगों को पूर्व की भांति जागरूक होने की जरूरत है। जिले में फिलवक्त कोविशील्ड और कोर्बोवेक्स की डोज उपलब्ध नहीं है। जिले में सिर्फ कोवैक्सीन की डोज हैं। उन्होंने बताया कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग प्रीकॉशनरी डोज लेने से वंचित हैं। ऐसे में जिन लोगों ने अपनी तिसरी डोज नहीं ली है, वो अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी प्रीकॉशनरी डोज ले लें। ताकि, वो कोविड के संभावित संक्रमण के प्रभाव से बच सकें।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें