मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर में बैगलेस डे पर हुआ महिला कबड्डी प्रतियोगिता, कल्पना चावला टीम ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर में बैगलेस शनिवार, सुरक्षित शनिवार व एफएलएन कीट का प्रयोग हुआ. कक्षा 8 की बच्चों द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चियों में कबड्डी के प्रति बहुत उत्साह देखा गया. दो टीम साइना नेहवाल एवं कल्पना चावला टीम के माध्यम से बच्चियों ने कबड्डी में भाग लिया. साइना नेहवाल टीम की कैप्टन राधा, कल्पना टीम की कप्तान खुशबू थी. साइना नेहवाल में काम्या, सलोनी, निशा, अंजलि, शीला, खुशबू, खुशी, राधा आदि सदस्य एवं कल्पना चावला टीम में अनु, संध्या, विभा, शुभम, पूनम, श्रद्धा, कविता, नंदनी, खुशबू आदि शामिल रहे.

प्रतियोगिता में प्रधानाध्यापक विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विजय लाल शर्मा, रंजीत चौधरी, शिक्षा सेवा नसीम अंसारी, शत्रुघ्न प्रसाद उपस्थित रहे.पुरस्कार वितरण का काम प्रधानाध्यापक शिवजी प्रसाद, अतिथि अनीता यादव शिक्षिका मध्य विद्यालय नवाडेरा, मनीष कुमार शशि प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी एवं मुखिया प्रतिनिधि शंभू चौधरी द्वारा किया गया. प्रत्येक शनिवार को बिहार सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार बैगलेस सेटरडे और गतिविधि को महत्व देना है. इसी उद्देश्य के अधीन यह पूरा कार्यक्रम आयोजित हुआ.

जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा प्राधिकृत जिला स्तरीय टीम के सदस्य डॉ मनीष कुमार शशि भी इस विद्यालय में गतिविधि देखने के लिए उपस्थित रहे इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बालिका काफी उत्साहित रहे इस उत्साह का प्रदर्शन समय-समय पर उन्होंने विद्यालय परिसर में किया अभी नंदी जी गांधी विजय लाल शर्मा विद्यालय के प्रधानाध्यापक इत्यादि ने शिल्ड मेडल सर्टिफिकेट के अलावे नगद पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए खिलाड़ियों ने बातचीत के क्रम में बताया कि या पूरा कार्यक्रम उनके जीवन का एक सुखद एहसास रहा. अतिथियों को स्वागत विद्यालय के सचिव गोविंद शर्मा एवं आयोजक मंडल ने किया.मंच संचालन एम के शशि एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने की. जज की भूमिका का रोल निभाने का काम शोनिका सिंह एव अमरीता तथा प्रियंका और सोनी कुमारी थी. राकेश कुमार तिवारी ज्ञानेन्द्र सिंह धीरेन्द्र ओझा जय प्रकाश ओम प्रकाश अनिल दास बढ चढ कर हिस्सा लिए.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें