डुमरांव. बढ़ती ठंड को देखते हुए कोरानसराय पंचायत भवन पर शनिवार को एसडीओ कुमार पंकज ने विभिन्न प्रखंडों से आए 51 दिव्यांगजनों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान एसडीओ ने कहां कि बढ़ती ठंड को देखते हुए दिव्यांगजनों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है, ताकि ठंड से बच सकें. उन्होंने कहां की ठंड से किसी की जान ना जाए, इसलिए कंबल का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से कुशलक्षेम भी जाना. उन्होंने कहां कि आप लोगों के लिए हर संभव मदद करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है.
प्रशासन लगातार ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण कर रहीं है, ताकि किसी की जान ठंड से न जाए. पंचायत भवन पर नवानगर, केसठ, ब्रहमपुर, कोरानसराय मठिला सहित आसपास गांव से पहुंचे दिव्यांगजनों के बीच कंबल का वितरण हुआ. इस बाबत पीडब्लूडी के जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय ने बताया कि एसडीओ को आवेदन देकर दिव्यांगजनों के बीच कंबल वितरण करने की बात कही गई थी, इसी के अनुसार कंबल का वितरण हुआ. मौके पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पीडब्ल्यूडी के जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय, मठिला पंचायत के मुखिया देवेंद्र सिंह, कोरानसराय पंचायत के मुखिया व प्रतिनिधि विकास सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें.

