कोपवा मां काली मंदिर में महासप्तशती पाठ का हुआ आयोजन, भक्तिमय हुआ माहौल

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. मां काली मंदिर कोपवा में अमावस्या तिथि को लेकर महासप्तशती पाठ का आयोजन किया गया. पाठ शुरू होने से पहले मंदिर का विधिवत साफ- सफाई एवं सजावट कर मंदिर को आकर्षक बनाया गया. फूल मालाओं से मंदिर एवं मंदिर में विराजमान माता को भव्य तरीके से मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए हवन पूजन भव्य आरती का आयोजन किया गया.

ज्ञात हो कि मां काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के उद्देश्य से 108 अमावस्या को महासप्तशती का पाठ हवन, पूजन व आरती करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है. मंदिर को सिद्धि पीठ बनाना है. यह कार्य प्रतिमाह बनारस के आचार्य के माध्यम से चलता है. बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री के टीम सानिध्य में 108 अमावस्या को माता के दरबार में महा सप्तशती पाठ कराने का संकल्प मंदिर के कमिटी द्वारा लिया गया है. जहां आचार्य द्वारा भव्य आरती का आयोजन कर लगातार अमावस्या के दिन पाठ पूजन हवन कार्य कराया जा रहा है.

काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए गुरुवार की रात नवीं अमावस्या को बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री की टीम द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना किया गया. पाठ की समाप्ति के बाद अहले सुबह हवन किया गया. हवन की समाप्ति के बाद हजारों लोगो को खीर का प्रसाद वितरण किया गया. माता की इस दिव्य साधना पूरी रात चली, जहां अंत में हजारों लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी, खीर सब्जी ग्रहण कराया गया.

मौके पर अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अवधेश कुमार सिंह, गीता सिंह, अरुण सिंह पहलवान, मिथिलेश सिंह, नीतू सिंह, डॉ नेहा सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, सनमून सिंह, शुभम सिंह, करिया सिंह, मुटुर सिंह, प्रिंस सिंह, अखिलेश सिंह, दिव्यांश कुमार, भूषण सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें