डुमरांव. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत नगर परिषद ने पुरानी शहरों के सौंदर्यीकरण के तहत राजगढ़ अवस्थित बिहारी जी मंदिर का भव्य सौंदर्यीकरण किया. बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता कराई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रुप बनाकर बच्चों एवं सीआरपी के साथ-साथ उनकी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी प्रतिभागीता सुनिश्चित की. स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 मिशन को लेकर लगातार नगर परिषद प्रतिदिन नए-नए परिकल्पनाओं के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है. जिसके अंतर्गत शुक्रवार को बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उन्होंने अपनी काबिलियत भी दिखाई. बच्चों ने सूखे कचरे व गीले कचरे को लेकर किस-किस डब्बे में डालना है. उसका चित्र भी बड़ा ही सुंदर ढंग से बनाया.
नप कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने भी बच्चों का काफी उत्साह वर्धन किया. स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर सह शिक्षक अनुराग मिश्रा ने भी उनके इस प्रतिभा को सराहा. प्रतिभागियों ने पर्यावरण के साथ स्वच्छता को जोड़ा एवं वह कौन-कौन से तरीके हो सकते हैं. जिससे कि हमारा समाज और हमारे पर्यावरण स्वच्छ रहें. उन सारे पहलुओं को भी उन्होंने रंगोली के माध्यम से छुआ. कार्यक्रम में सीआरपी कौशल्या, आश्मीन, सीमा, सरोज, पूनम, मनीषा, दिनेश, संगीता, बंगाली, नगर मिशन प्रबंधक रश्मि एवं राकेश पांडे, बच्चों में शिवप्रिया, रूपा, अंशु, रोशनी, कुमकुम, आंचल, खुशी, सृष्टि, जयमाला, काव्या, सलोनी, वहीदा, नंदनी, खुशी, प्रीति आदि उपस्थित रही. बच्चों को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय से भी नवाजा गया.

