डुमराव. महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस गुरुवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में मनाया जाना है. जिसमें बच्चों को गणितज्ञ की जीवनी उनके कार्य एवं गणितीय रुचि बढ़ाने हेतु क्रियाकलाप का आयोजन किया गया. इसी क्रम में उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय परिसर में वर्ग 3, 4 एवं 5 के बच्चों के अभिभावकों के साथ शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी किया गया. तबरेज आलम द्वारा बताया गया की दैनिक जीवन में गणित का उपयोग एवं आवश्यकता हम सबके जीवन में अति महत्वपूर्ण है. प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि
निपुण बिहार मिशन के अंतर्गत बच्चों में संख्या ज्ञान और संक्रियाएं जैसे अवधारणाओं को मजबूत करने में सहायक होगी वर्ग 3, 4, 5 के छात्र-छात्राओं द्वारा पहचानो मैं कौन, पासे का खेल आदि गतिविधियां किया गया. इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव राजकुमारी देवी, अभिभावकों में केदार सिंह, श्रीनिवास सिंह, उषा देवी, कमल सिंह, अवध सिंह, इंदु देवी, लक्ष्मीना देवी, मालती देवी, पूनम देवी, रजनी देवी, धनवंती देवी, इंदु देवी आदि शामिल रहें. छात्र-छात्राओं में आंचल, लक्कू, इंदल, अंकित, रोहित, लवली, रोशनी, सोनी, आरुषि आदि शामिल रहें. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा सेवक रहमतुल्लाह द्वारा किया गया.
