जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पर चयनित विद्यार्थी होगे सम्मानित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : गणित दिवस 2022 के अवसर पर ज्ञान भवन, बापू संग्रहालय, गांधी मैदान के निकट पटना बिहार में राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को लैपटॉप और जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पर चयनित विद्यार्थियों को सम्मान पत्र देते हुए राज्य स्तर पर उन्हें भी सम्मानित शिक्षा विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट और बिहार मैथमेटिकल सोसायटी बिहार के संयुक्त प्रयास से गणित दिवस को गौरवान्वित किया गया. शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि गौरवपूर्ण क्षण में विद्यार्थियों के साथ शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ उपस्थित रहे.

पुरस्कार विजेता सूची के अनुसार जिला बक्सर से वर्ग 6 में प्रथम रितेश कुमार अभ्यास मध्य विद्यालय डुमराव, द्वितीय अंकित कुमार मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा डुमराव, वर्ग 7 से प्रथम अभिषेक कुमार मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, द्वितीय अमन कुमार उच्च विद्यालय भोजपुर, वर्ग 8 से प्रथम ओमानंद डीएवी स्कूल डुमराव, द्वितीय उत्कर्ष कुमार मध्य विद्यालय तेतरहा, वर्ग नवम से प्रथम टीपरना जाना डीएवी स्कूल बक्सर, द्वितीय हर्षित कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर, वर्ग दस से प्रथम दीक्षा कुमारी उच्च विद्यालय डुमराव , द्वितीय दिलीप कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय इटाढ़ी बक्सर, वर्ग 11 से प्रथम सिद्धार्थ त्रिपाठी उच्च विद्यालय तिवारीपुर बक्सर, द्वितीय ओम प्रकाश एमबी कॉलेज बक्सर, वर्ग 12 से प्रथम अजीत कुमार राम उच्च विद्यालय बक्सर और द्वितीय राहुल कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय मुगांव पटना से पुरस्कार प्राप्त करने वाली सूची में नाम दर्ज कराएं. जिला स्तर पर तृतीय से दशवा स्थान तक महाविद्यालय इटाढ़ी में सम्मानित होगें.

38 जिला के प्रथम और द्वितीय जिला में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सम्मानित हुए. यह गणित ऑनलाइन परीक्षा वर्ग 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित था, जिला बक्सर से लगभग 4000 विद्यार्थियों ने आवेदन और परीक्षा दोनों में शामिल हुए थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य और परीक्षा विभाग के सदस्यों के साथ साथ शिक्षा विभाग से डॉ प्रभात, अनीता यादव, प्रमोद कुमार चौबे, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर मनीष कुमार शशि, डॉ पम्मी राय, शिल्पम, धनंजय मिश्रा, बृजेश राय इत्यादि ने कार्यक्रम में सहयोग किया.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें