मोतीहारी : जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया परिवार नियोजन दिवस

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

मोतिहारी। जिले में बुधवार को ढाका, चकिया, हरसिद्धि सहित कई सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों  पर परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान इच्छुक दंपति  को परिवार नियोजन के साधन नि:शुल्क मुहैया कराए गए। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

दंपतियों को स्थायी व अस्थाई साधनों की दी गई जानकारी

डीसीएम नन्दन झा ने बताया कि परिवार नियोजन दिवस पर तीन विशेष समूह (हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाएं, नवविवाहित दंपति , जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं) वाले लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की सुविधा सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध कराई गई थी । उन्होंने कहा कि प्रत्येक दंपति  को परिवार नियोजन के विषय में विचार-विमर्श करके ही अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहिए।

इससे परिवार खुशहाल होगा। सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों के जन्म में तीन वर्ष का अंतर रखने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 21 तारीख को परिवार दिवस मनाया जाता है। हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर दंपतियों को  नर्स, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नियोजन की स्थायी व अस्थायी तरीकों की जानकारी देकर उन्हें माला डी, निरोध के साथ ही कई प्रकार की दवा वितरण की गई।

परिवार नियोजन अपनाने पर सरकार देती है प्रोत्साहन राशि

परिवार नियोजन अपनाने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अंतर्गत पुरुष नसबंदी का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को तीन हजार रुपए एवं उत्प्रेरक को चार सौ रुपए मिलते हैं। वहीँ महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थियों को दो हजार रुपये एवं उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये मिलते हैं।

- Advertisement -

प्रसव पश्चात बंध्याकरण पर लाभार्थियों को तीन हजार रुपये एवं उत्प्रेरक को चार सौ रुपये, प्रसव के बाद कापर-टी लगाने वाले लाभार्थियों को तीन सौ रुपये एवं उत्प्रेरक को 150 रुपए, गर्भपात उपरांत कापर-टी लगाने पर लाभार्थी को तीन सौ एवं उत्प्रेरक को 150 रुपये मिलते हैं। जबकि गर्भनिरोधक सुई (अंतरा) का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को 100 रुपये एवं उत्प्रेरक को भी 100 रुपये की सहायता राशि दी जाती है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img

संबंधित खबरें