कोलकाता ने हरियाणा को सेमीफाइनल मुकाबले में 24 रनों से किया पराजित, 22 दिसंबर को फाइनल मुकाबला मुजफ्फरपुर बनाम कोलकता

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे पुल बी के सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को कोलकाता बनाम हरियाणा के बीच हुआ. जिसमेें कोलकाता ने टास जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंकित फागना ने 56 गेंदों में धमाकेदार 101 रन बनाए. जिसमें दस चौके और छह शानदार छक्के शामिल रहें. अंकित की पारी के दौरान एक हैट्रिक छक्का भी शामिल रहा.  कोलकाता ने 21 ओवर की पारी में 5 विकेट खोकर 195 रन का लक्ष्य दिया. हरियाणा की तरफ से सनी भदाना ने 2 विकेट चटकाए. जबाब में 196 रन का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम 21 ओवर में 171 पर आल आउट हो गई. हरियाणा की तरफ से पुनीत यादव ने 68 गेंद में 96 रन की बेहतरीन पारी खेली.

वहीं कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश तोमर ने 3 विकेट, मानिक, रोहन और प्रदीप ने दो-दो विकेट झटके. कोलकाता की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले को 24 रनों से जीता लिया. मैच में उद्घाटनकर्ता के रूप में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के पूर्व खिलाड़ी अनवर अंसारी, फुलन सिंह यादव, संजय शर्मा, मनोज जायसवाल, नरेंद्र नाथ ओझा, जियाउलहक, कमल चौरसिया, जमुना गुप्ता, ब्रहमा ठाकुर के अलावे स्वयं शक्ति के सदस्य मौजूद रहें. मैच की शुरुआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान के साथ किया गया. विदित हो कि पुल ए की ओर से मुजफ्फरपुर की टीम पहले से फाइनल में पहुंच चुकी है.

22 दिसंबर गुरूवार को फाइनल मुकाबला मुजफ्फरपुर बनाम कोलकाता के बीच होगा. अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और राजीव कमल मिश्रा रहें. जबकि स्कोरर के रूप में सतीश जायसवाल और चेतन मौजूद खेल मैदान में उपस्थित रहें. कॉमेंटेटर के रूप में अंग्रेजी के शिक्षक मनोज कुमार और अजितेश कुमार मौजूद रहंे. मौके पर आयोजक मंडल के सदस्यों में धीरज मिश्रा सुमित गुप्ता, रितुराज, बिट्टू चौधरी, बप्पी त्रिपाठी, विकास ठाकुर, विष्णु ठाकुर, हरिओम सिंह, हरीश, दिपक यादव, बार्डर, नंदजी सिंह, संजय तिवारी के अलावे इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब अक्षय, विकास सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रहीं.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img

संबंधित खबरें