प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव के समापन पर चयनित प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल खेल मैदान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा एस्पोर्ट्स उत्सव 2022 के आयोजन के दूसरे दिन बालक बालिका वर्ग में कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दूसरे प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईओ सुरेश प्रसाद ने फीता काटकर किया. मंचासीन शैलेंद्र पांडे अशोक कुमार पूरे नजर रखे रहे. प्रतियोगिता के समापन पर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को बीईओ द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया. बच्चे पुरस्कार पाकर उत्साहित दिखे. बीईओ ने बताया कि प्रखंड स्तरीय चयन के उपरांत छात्र-छात्राएं जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे.

कबड्डी बालक वर्ग में रवि किशन कुमार वर्ग आठ मध्य विद्यालय अटांव, उज्जवल कुमार वर्ग दस मध्य विद्यालय अटांव, आदित्य कुमार वर्ग सात महाजनी मध्य विद्यालय, विशाल कुमार वर्ग 7 मध्य विद्यालय सोवां, बबलू कुमार वर्ग आठ मध्य विद्यालय सोवां, छोटू कुमार वर्ग 9 प्लस टू राज हाई स्कूल डुमरांव, गोपाल कुमार सिंह वर्ग आठ मध्य विद्यालय मुगांव, चंदन कुमार वर्ग आठ मध्य विद्यालय कसियां, अशोक कुमार वर्ग आठ मध्य विद्यालय नंदन, आलोक कुमार वर्ग आठ मध्य विद्यालय नंदन, रजनीश यादव वर्ग आठ मध्य विद्यालय नंदन, पवन कुमार गोंड वर्ग आठ मध्य विद्यालय रजडीहा, आशुतोष गोपाल वर्ग 10 उच्च विद्यालय कोरानसराय का चयन प्रखंड स्तरीय कबड्डी टीम में हुआ है.

बालिका वर्ग में दिव्या सिंह मध्य विद्यालय नंदन, बबली कुमारी कन्या मध्य विद्यालय डुमराव, मधु कुमारी कन्या मध्य विद्यालय डुमराव, सीमा कुमारी मध्य विद्यालय अटांव, चांदनी कुमारी मध्य विद्यालय अटांव, काजल कुमारी मध्य विद्यालय अटांव, आकृति कुमारी मध्य विद्यालय सोवां, राजनंदनी मध्य विद्यालय मुगांव, गोलू कुमारी मध्य विद्यालय मुगांव, पिंकी कुमारी अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय डुमरांव, अंजली कुमारी मध्य विद्यालय नंदन, प्रीति कुमारी मध्य विद्यालय सोवां नाम शामिल है.

खो खो बालिका वर्ग टीम में कुमारी अंबिका, रुकमणी कुमारी तान्या कुमारी प्रीतम कुमारी कोमल कुमारी पिंकी कुमारी बबीता कुमारी निर्जला कुमारी नेहा कुमारी सूफिया खातून तनु कुमारी कोमल कुमारी ऋषि का सुहानी गुड़िया कुमारी सिमरन कुमारी बालक वर्ग में पवन कुमार सागर कुमार पवन कुमार रवि कुमार सोनू कुमार मुन्ना यादव अभिषेक कुमार सुजीत कुमार पाल विशाल कुमार अमित कुमार शिवा चौबे अंकित पाल सभी मध्य विद्यालय नंदन से हैं. फुटबॉल टीम में लकी कुमार प्रिंस कुमार शर्मा पवन विक्की आयुष पांडे शिवम कुमार पांडे साहिल खान विशाल कुमार आदित्य सिंह सोनू कुमार दीपक कुमार तेजू कुमार शुभम कुमार मंटू कुमार इरफान अली का चयन हुआ है.

- Advertisement -

रेफरी की भूमिका में ओम प्रकाश राम, मनीष राय, अरूण सिंह रहे. मौके पर नवीन कुमार तिवारी, कल्पना श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार यादव, राजन श्रीवास्तव, कलींद्र कुमार, मदन सिंह, बिहारी राम, पुष्पेंद्र कुमार तिवारी, शिव जी प्रसाद, मंतोष कुमार, नवनीत कुमार सहित अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें