पटना : हीमोफिलिया के मरीजों को उपलब्ध करायी जाएगी ससमय चिकित्सीय सुविधा 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

पटना | राज्य में हीमोफिलिया बीमारी की वर्तमान स्थिति एवं इसके उपचार के क्षेत्र में किये जा रहे नवीनतम चिकित्सीय प्रयासों पर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं हीमोफिलिया सोसाइटी पटना, बिहार चैप्टर के तत्वावधान में सोमवार को पटना स्थित एक निजी होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में राज्य के सभी 38 जिलों के हीमोफिलिया के नोडल पदाधिकारी, देश के कई स्वास्थ्य संस्थानों के प्रसिद्ध हीमोफिलिया विशेषज्ञों ने शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अपर कार्यपालक निदेशक, केशवेन्द्र कुमार ने की. पूरे कार्यक्रम का संचालन राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, ब्लड सेल, डॉ. एन. के. गुप्ता ने किया. 

हीमोफिलिया के मरीजों को उपलब्ध होगी ससमय चिकित्सीय सुविधा

कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अपर कार्यपालक निदेशक, केशवेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हीमोफिलिया के मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है. राज्य में इस समय 2 डे केयर सेंटर पीएमसीएच पटना एवं एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं. जहाँ हीमोफिलिया से ग्रसित मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मगध मेडिकल कॉलेज गया एवं जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज भागलपुर में डे केयर सेंटर तैयार हो चुका है जहाँ जल्द ही हीमोफिलिया से ग्रसित मरीजों को सभी जरुरी चिकित्सीय सेवा उपलब्ध होगी. पुर्णिया में भी डे केयर सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्दी ही इसे भी तैयार कर लिया जायेगा. 

राज्य में हीमोफिलिया के 1557 मरीज चिन्हित

कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, ब्लड सेल, डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि अभी तक राज्य में अभी तक हीमोफिलिया के 1557 मरीज चिन्हित किये जा चुका हैं जिनका विभिन्न चिकित्सीय संस्थानों में उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में आज ही दिन 2006 में पहला हीमोफिलिया अस्पताल को शुरू किया गया था. अब न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल को हीमोफिलिया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है कि हीमोफिलिया के मरीजों को रक्त की उपलब्धता हमेशा बनी रहे. डॉ. गुप्ता ने बताया कि जल्दी ही राज्य के सभी 38 जिलों में हीमोफिलिया ट्रीटमेंट सेंटर की स्थापना की जाएगी. 

कार्यशाला में आये विशेषज्ञों ने हीमोफिलिया के उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा की. हीमोफिलिया सोसाइटी पटना, बिहार चैप्टर के कुमार शैलेंद्र ने हीमोफिलिया की शुरुआत से लेकर वर्तमान स्थिति के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया और कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को इसके बारे में जानकारी दी. कार्यशाला में अंशुल अग्रवाल, कार्यक्रम निदेशक, एम्स नयी दिल्ली के डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. एस. सी. झा, एनआरएस मेडिकल कॉलेज, कोलकाता के डॉ. प्रांतर चक्रबर्ती, एम्स, पटना की डॉ. रूचि सिन्हा एवं डॉ. चंद्र मोहन सहित कई विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें