डुमरांव/ब्रह्मपुर : नगर पंचायत के 3 पदों के लिए कुल 119 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन अधिक संख्या में प्रत्याशियों के आने की उम्मीद थी। लेकिन उम्मीद के अनुरूप प्रत्याशी नहीं पहुंचे। अनुमंडल मुख्यालय में गहमागहमी का माहौल नहीं रहा। ब्रानपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के लिए कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें दो प्रत्याशियों ने डबल सेट नामांकन दाखिल किया है। मुख्य पार्षद के लिए सुमन शर्मा, सुभावती शर्मा और सुनीता देवी ने नामांकन किया है।
अंतिम दिन कुल 37 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
मुख्य उप पार्षद के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। अंतिम दिन मुख्य पार्षद के लिए विजय पासवान, नंद कुमारी प्रभंस राम, और अंकलेश गिरी ने नामांकन दाखिल किया। ब्रह्मपुर नगर पंचायत से वार्ड पार्षद के लिए अंतिम दिन कुल 37 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वार्ड से अब तक कुल 99 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
पर्चा भरा अंतिम दिन
अंतिम दिन वार्ड संख्या 1 से शालिग्राम महतो, सर्वजीत कुमार, वार्ड संख्या 2 से रेखा देवी, मीना कुमारी, उषा देवी, वार्ड 4 से राजू कुमार, अवधेश पांडे, पिंटू कुमार पांडे, दीपक राज वर्मा, वार्ड 5 से फूल कुमारी देवी, आशा देवी, वार्ड 6 से धीरा देवी, दुर्गा देवी, सीता देवी, सरोज देवी, विमला देवी, चंद्रावती देवी, कमला देवी, लालसा देवी और रेनू देवी ने पर्चा भरा है।
नामांकन किया दाखिल
वार्ड संख्या 7 से असगर अली, नसीम अंसारी, अवधेश कुमार, वार्ड 8 से चंदा देवी, शांति देवी, वार्ड 9 से पिंटू कुमार राम, जितेंद्र पासवान, रामनाथ राम, लाल बाबू सिंह, सुनीता राम, आरती कुमारी और सुनामी देवी ने नामांकन दाखिल किया।
चेयरमैन की प्रत्याशी सुभावती देवी ने किया नामांकन
नगर पंचायत चुनाव की घोषणा होते हीं दावेदारी के लिए कई लोग कमर कस चुके हैं । इसी कड़ी में ब्रह्मपुर नगर पंचायत चेयरमैन की प्रबल दावेदार प्रत्याशी सुभावती देवी पति जयप्रकाश शर्मा द्वारा सोमवार को नामांकन दाखिल किया गया ।नामांकन में बहुत से लोग उपस्थित रहे । पूछने पर प्रत्याशी सुभावती देवी द्वारा बताया गया कि जीतने के मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा अस्पताल सड़क सफाई की व्यवस्था करना । दवाई सुनवाई कार्रवाई मेरी प्राथमिकता होगी । गरीबों का उचित अधिकार मिले इसके लिए काम करूँगी । अंत में उन्होंने कहा कि काम बोलता है के तर्ज पर काम होगा ।