डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र के पुराना वार्ड संख्या 11 के वार्ड पार्षद छोटक शर्मा का निधन हो गया. इसकी सूचना मिलते ही अचानक उनके निवास पर लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह बिल्कुल सामान्य तरीके से उनकी मंगलवार की भी दिनचर्या रही. लेकिन अचानक सुबह 8 बजे के करीब उनको आनन-फानन में परिजन निजी अस्पताल में ले गए, वहां से अनुमंडल अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताते चलें कि स्व. शर्मा तीन बार वार्ड के वार्ड पार्षद रह चुके हैं. उनकी जनता के बीच अच्छी पकड़ चुकी थी. इनको पहले भी हार्ट अटैक आया था. उनके मौत की खबर ने अचानक से नगर वासियों को शोक में डाल दिया. बता दे कि उनकी पत्नी मालती शर्मा रोगी कल्याण समिति के सदस्या है. अनुमंडल अस्पताल में उनके पति के निधन की खबर सुनकर डाक्टर व स्वाथ्य कर्मियों ने शोक व्यक्त की.
निधन की खबर सुन स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा, संजय शर्मा, अजीत सिंह, नप कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, मोहन मिश्रा, कमलेश तुरहा, ब्रह्मा ठाकुर, रामजी सिंह, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, गोपाल प्रसाद गुप्ता, संजय चंद्रवंशी, अलीम हाशमी, नीरज यादव, बॉर्डर, मो. सेराज अंसारी, सुमित गुप्ता, धीरज मिश्रा, धीरज कुमार, सोनू राय, गुलाम सरवर, अखिलेश, मोहन गुप्ता, बबलू, भरत, विनोद कुमार, सुरेश कुमार आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की.