बक्सर : जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ जो (टाटा समूह की एक प्रतिष्ठित कंपनी है ) के CSR अभियान अंतर्गत आयोजित हो रहे 22 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन संयुक्त श्रम भवन परिसर में प्रशिक्षित युवाओं/युवतियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । प्रशिक्षित युवकों एवं युवतियों को सितंबर माह में TCS द्वारा आयोजित NQT की परीक्षा पास करनी होगी, जिसके पश्चात उन्हें TCS या उसके समकक्ष कंपनियों में रोज़गार के अवसर प्रदान किए जाएंगे|
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए एवं छात्रों की माँग पर पुनः बैच प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है ।अतः वैसे सभी इच्छुक छात्र/छात्रायें जो 2020, 2021 एवं 2022 में स्नातक परीक्षा पास किए हों वे ज़िला नियोजनालय में आकर आवेदन कर सकते हैं।