डुमरांव. जमीन रजिस्ट्री कराने में लोगों को कोई परेशानी न हो, इसको देखते हुए डीएम अमन समीर स्वयं मुख्यालय पहुंचे और स्थलों का निरीक्षण करते हुए सामुदायिक भवन सह जनप्रतिनिधि भवन में रजिस्ट्री ऑफिस खोलने संबंधित दिशा निर्देश दिया। बता दें कि राज्य सरकार के निर्णय के बाद अनुमंडल मुख्यालय में रजिस्ट्री ऑफिस खुलने का रास्ता साफ हो गया है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन लगातार स्थलों की तलाश कर रहे थे, ताकि सही जगह का चुनाव हो सके।
इसको लेकर अंचल कार्यालय परिसर, प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल कार्यालय में खाली पड़े कमरे के साथ पंचायत सरकार भवन नया भोजपुर आदि को देखा गया था। इस दौरान उन्होंने अस्थायी तौर पर इसी भवन में रजिस्ट्री ऑफिस को खोलने संबंधित निर्देश देते हुए बीडीओ संतोष कुमार सिंह को सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने संबंधी बिंदुओं पर निदेशित किया।