डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में परिवार कल्याण परामर्श कक्ष को डेढ़ वर्ष पहले मॉडल बनाने का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन आज तक पूरा नहीं होने से अपने आप में सवाल खड़ा करता है. बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में परिवार कल्याण परामर्श आज कल कैंसर परामर्श कक्ष में संचालित हो रहा है. क्योकि पहले परिवार कल्याण परामर्श कक्ष को माडल बनाने का कार्य शुरू हुआ, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ. जिसके चलते परिवार कल्याण परामर्श कक्ष कैंसर परामर्श कक्ष में संचालित हो रहा है.
गर्भवती महिलाओं को दी जाती है खान-पान संबंधित जानकारी
पदस्थापित कर्मी मो. कलीम अंसारी ने बताया कि परिवार कल्याण परामर्श केंद्र में गर्भवती महिलाओं को खान-पान सहित संबंधित जानकारी दी जाती है. ताकि प्रसव के दौरान प्रसूति को कोई परेशन न हो. परामर्श कक्ष में इसके अलावे बंध्याकरण संबंधित प्रपत्र भरा जाता है. वहीं परिवार कल्याण परामर्श कक्ष में हुए कार्यों में स्पष्ट अनियमितता झलक रहीं है. अभी शुरू हुआ नहीं कि इसमें हुए कार्य देखने से बहुत से प्रश्न खड़ा हो रहा है. ऐसे कक्ष में ताला बंद था, लेकिन कुंडी टूटा हुआ है. लेकिन ताला लटकते देखे जा सकते है. परिवार कल्याण परामर्श कक्ष का कार्य कब तक पूरा होगा, अपने आप में सवाल है.
आधा-अधूरा निर्माण को लेकर कई लग चुके है बार क्लास
अनुमंडलीय अस्पताल में पीट का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो सका. पीट का आधा-अधूरा निर्माण को लेकर जिला से पहुंचे अधिकारी कई बार क्लास लगा चुके है. बावजूद इस निर्माण कार्य पूरा नहीं होना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को दर्शता है. परिवार कल्याण परामर्श कक्ष में चल रहें निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार सिंह ने कहां कि इसकी जानकारी नहीं है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई होगी. वही संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा.