डुमराव : नेहरू युवा केंद्र,बक्सर द्वारा आयोजित विकास कार्यक्रम के तहत श्रमदान, स्वच्छता तथा वृक्षारोपण माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर शहीद गेट, डुमराव के शहीद पार्क में वृक्षारोपण डॉ संजय कुमार सिंह के साथ कराया गया, साथ ही साथ स्वच्छता के तहत शहीद पार्क में श्रमदान कर शहीद पार्क की साफ-सफाई किया गया. कूड़ा रखने हेतु डॉ सिंह द्वारा डस्टबिन भी दिया गया ताकि कूड़ा करकट उसमें एक जगह इकट्ठा कर रखा जा सके. उसके बाद सभी को मिठाई भी बांटा गया. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक सुधीर कुमार ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाना चाहिए.
अपने अगले पीढी के लिए पौधा लगा रहा हूं
वही शिक्षक विमलेश कुमार सिंह ने अमरूद का पौधा लगाते हुए बताया कि यह पौधा मैं अपने अगले पीढी के लिए लगा रहा हूं ताकि आगे चलकर हम सभी को फल मिल सके. कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवक कन्हैया प्रसाद, आदित्य कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, उमेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार, शिक्षक विनीत कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार आदि लोग उपस्थित हुए. राजेश कुमार आदित्य, शोधार्थी हिंदी विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा ने बताया कि पेड़ हमें हर प्रकार से सहायता देता है,
एक पेड़ करोड़ों रुपए का ऑक्सीजन देता है
अंत में डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हम लोग प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर पेड़ लगा रहे हैं उसी तरह आप भी अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाएं. एक पेड़ करोड़ों रुपए का ऑक्सीजन हमें देता है, मगर इसके बदले हम लोग पेड़ों को अपनी सुविधा के लिए काटे जा रहे हैं, हम जिले के प्रत्येक वासी से आग्रह करते हैं कि सभी लोग एक पेड़ अवश्य लगाएं. कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा विकास समिति डुमराव के द्वारा किया गया.