डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद ने अस्पताल से रिक्शा (सारथी रथ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर इस पखवाड़े में जागरूकता अभियान की शुरुआत की। यह पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। जिसका समापन 24 सितंबर को होगा। इस दौरान पखवाड़े की सफलता को लेकर स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा लोगों को जागरुक और योग्य दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सारथी रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार
12 से 24 सितंबर तक अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके तहत लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सारथी रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार का समुदायिक स्थल पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक
जिसके माध्यम से रूट चार्ट के मुताबिक एक-एक गांव से लेकर पूरे मोहल्ले तक परिवार नियोजन का संदेश पहुंचा कर सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम, मो. तस्लीम, कृष्णा प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, महावीर सिंह, रंजन पाठक, विकास कुमार, एएनएम पुष्पा कुमारी, गायत्री कुमारी मौजूद थी।