डुमरांव. वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज में अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर डा. आनंद कुमार जैन ने बताया की पृथ्वी के वायुमंडल में ओजोन की एक परत पाई जाती है, जो सूर्य से आने वाले हानिकारक विकिरणों को अवशोषित कर लेती है. ओजोन द्वारा अवशोषित किए गए विकिरण इतने खतरनाक होते हैं कि अगर वह पृथ्वी तक पहुंच पाते तो यहां जीवन का कोई अस्तित्व नहीं होता. सूर्य से उत्सर्जित होने वाली पराबैगनी किरणंे त्वचा कैंसर का मुख्य कारण होती हैं. जिन्हें ओजोन द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है. डा. जैन ने कहा कि ओजोन क्षरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक थीम जारी की जाती है.
विश्व ओजोन दिवस 2022 थीम ’पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाला वैश्विक सहयोग’ रखी गई है. वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर 1964 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजन दिवस मनाने की घोषणा की. पोस्टर प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रणव आनंद, दिवाकर सिंह, सारिका, रंजना भारती तथा वर्षा रानी तथा 1 छात्रों ने भाग लिया. अंत में चंद्रशेखर प्रभाकर ने आभार व धन्यवाद व्यक्त किया.