डुमरांव : जल्द ही निबंधन कार्यालय काम करने लगेगा. विधायक डा. अजीत कुमार सिंह ने मंत्री मद्धनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग सुनील कुमार से मिलकर डुमरांव में निबंधन कार्यालय स्थापित निबंधन कार्य शुरू करने की मांग दोहराई. इससे पहले भी बिहार विधानसभा में इसके लिए विधायक प्रश्न उठा चुके हैं. मांग पर गंभीरता से पूर्वक सकरात्मक विचार करते हुए मंत्री ने तुरंत डुमरांव में निबंधन कार्यालय शुरू करने का निर्देश जारी किया. डुमरांव नगर सहित अनुमंडल के सात प्रखंडों के लोगों को एक महीने में निबंधन से संबंधित कार्य के लिए अब जिला मुख्यालय बक्सर जाने की जरूरत नहीं होगी.
विभागीय स्तर पर अधिसूचना जारी होते ही अवर निबंधन कार्यालय डुमरांव में संचालित होने लगेगा. विदित हो कि विधानसभा के प्रश्न के प्रति उत्तर में मंत्री ने बताया था कि सात अंचल वाले डुमरांव अनुमंडल से निबंधन विभाग को सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति होती है. डुमरांव अनुमंडल की जनता अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर करीब ढाई दसक से प्रतिक्षा कर रहे थी. अब उनकी प्रतीक्षा खत्म होने वाली है.