डुमरांव. वर्तमान समय में हिंदी का महत्व या राष्ट्रीय विकास में हिंदी का योगदान पर नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा आयोजित कार्यक्रम हिंदी पखवाड़ा के तहत नेहरू युवा विकास समिति, डुमरांव के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता आर्यभट्ट कंप्यूटर सेंटर, डुमरांव में कराया गया. जिसकी अध्यक्षता डा. संजय कुमार सिंह पूर्व एनवाईसी ने किया. निबंध प्रतियोगिता में अनेकों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम अमृता कुमारी, द्वितीय शालू कुमारी, तृतीय सुमन कुमारी, चतुर्थ अर्जुन सिंह तथा पंचम रिया कुमारी ने प्राप्त किया. इन लोगों को बाद में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
डा. सिंह ने बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य है, हिंदी राष्ट्रभाषा को बच्चों के बीच अधिक से अधिक जागृत करना. ताकि हमारा राष्ट्रीय भाषा पूरे विश्व में विकसित हो सके. वही अजय कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से हम सभी के बीच हिंदी का प्रयोग करने का जज्बा, जुनून और ज्यादा पैदा होता है. क्योंकि वर्तमान समय में युवा ज्यादातर अंग्रेजी भाषा का प्रयोग कर रहें हैं.
अमित कुमार चौबे शिक्षक ने कहां कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, इसे हमें लेखनी कार्य में प्रयोग करना चाहिए. ताकि अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग हो सके. कार्यक्रम के दौरान रिया, संध्या, प्रियंका, रवीना आदि अनेकों विद्यार्थी मौजूद रहे.