डुमरांव. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संबद्धता प्राप्त नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम अंतर्गत नेहरू युवा विकास समिति, डुमरांव द्वारा अपकारी गली मंे आंगनबाड़ी कोड संख्या 162 पर बच्चों तथा उनके अभिभावकों को को डा. संजय कुमार सिंह पूर्व एनवाईस के द्वारा पोषण के बारे में बताया गया. बच्चों को किस प्रकार, किस प्रकार का भोजन देना है, साफ-सफाई पर ध्यान देते हुए स्नान कराकर बच्चों को आंगनबाड़ी भेजना है, ताकि वह स्वस्थ होकर स्वस्थ देश का निर्माण कर सके. क्योंकि आज के बच्चे कल का भविष्य होते हैं.
वही सेविका नीलम गुप्ता ने भी पोषण के बारे में बताते हुए बच्चों तथा अभिभावकों को संतुलित भोजन देने के बारे में बताया. साथ ही यह भी बताया कि हमारे आंगनबाड़ी केंद्र पर भी बच्चों को पोषण युक्त और संतुलित भोजन बच्चों को दिया जाता है, ताकि उनका विकास अच्छे से हो सके. मौके पर सहायिका लीलावती देवी, ममता, सोनू यादव, गुंजा, टुन्नू यादव, अनीता, मोहन, चंदन कुमार, सुधीर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें.