केंद्रीय मंत्री ने चौसा- बक्सर सड़क को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने पर पीएम व सड़क परिवहन मंत्री का जताया आभार

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने केंद्र सरकार द्वारा चौसा बक्सर सड़क को मंजूरी प्रदान करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। ज्ञात हो कि इस सड़क को लेकर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री चौबे लगातार प्रयासरत थे। सड़क की मंजूरी मिलने पर जिले में खुशी की लहर है।

बाईपास के निर्माण पर 1060.16 करोड़ रुपए की लागत

चौसा – बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन बाईपास के निर्माण पर 1060.16 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। बक्सर जिले में एनएच 319ए पर चौसा – बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए ईपीसी मोड के तहत 1060.16 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी मार्ग, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बक्सर वाराणसी ग्रीनफील्ड मार्ग को जोड़ेगा। आना जाना सुगम होगा।

दिसम्बर तक यह पूर्णतः चालू

बक्सर से वाराणसी होते हुए दिल्ली आने जाने में सहूलियत होगी। पटना से बक्सर सड़क का कार्य भी 90 फीसदी पूरा हो गया है। दिसम्बर तक यह पूर्णतः चालू हो जाएगा।

व्यवसायी वर्ग की समस्या से हुए अवगत

एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने व्यवसायी वर्ग से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत हुए। उसके पश्चात एमपी हाई स्कूल और केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया। बक्सर में श्री राम क़र्म भूमि न्यास, सिद्धाश्रम द्वारा 7 से 15 नवम्बर तक संत समागम “वामनेश्वर श्री राम कर्म क्षेत्र महाकुंभ” के आयोजन को लेकर न्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें देश के महान संतों का आगमन बक्सर में होगा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें