डुमरांव: अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ कुमार पंकज ने की। मौके पर उपस्थित लोगों ने पूरे सम्मान के साथ हिन्दी को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एसडीओ कुमार पंकज ने कहां कि भाषा के माध्यम से आदमी अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है।
हिंदी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं : धनंजय त्रिपाठी
उन्होंने कहा कि हिन्दी का इस्तेमाल पूरे गौरव के साथ करने की जरुरत है। क्योकि दिल की भावना को हम अपनी मातृभाषा में व्यक्त कर सकते है। अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी ने हिन्दी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे सम्मान के साथ अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। क्योंकि भाषा हमारी पहचान है।
मौके पर यह रहें उपस्थित
कार्यक्रम में थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति अरोडा, संजीव वर्मा, पत्रकार अजय कुमार सिंह, अरुण बिक्रांत, मो.फैज और पूर्व पार्षद धीरज कुमार सहित अन्य ने अपने-अपने विचार रखा। संचालन महेंद्र प्रसाद ने किया।
