तकनीक व कौशल की बदौलत युवा बनेंगे आत्म निर्भर : महाराज चंद्र विजय सिंह

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. रेलवे स्टेशन के समीप अल फौज एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराज चन्द्र विजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि कुमार शिवांग विजय सिंह व समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक असद खान व संचालन शिक्षिका रीना सिंह ने किया।

लैब टेक्नीशियन में प्रशिक्षण प्राप्त को मिला प्रमाण पत्र

कार्यक्रम के दौरान मेडिकल लैब टेक्नीशियन में प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 100 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि महाराज चन्द्र विजय सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाराज ने कहां कि तकनीक और कौशल की बदौलत युवा आत्मनिर्भर बनकर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहां कि आज के समय में किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं है। जिसका प्रमाण इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा छात्राओं को दिया गया प्रमाणपत्र है।

आज का दौर टेक्नीक तथा स्किल का : शिवांग

इसके साथ ही महाराज चन्द्र विजय सिंह ने मेडिकल लैब टेक्नीशियन के प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को डुमरांव राज अस्पताल में इंटर्नशिप करने तथा अनुभव प्राप्त करने का ऑफर दिया। जिसका सभी छात्र-छात्राओं ने तालियों के साथ स्वागत किया । अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज का दौर टेक्नीक तथा स्किल का है। इसलिए हर किसी को अपने-अपने क्षेत्रों में स्किल्ड का समावेश कर अपने सुनहरे भविष्य का शिल्पकार बनना चाहिए। तभी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की सार्थकता पूरी तरह सच साबित होगी।

सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में बदलाव : राजीव

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास योजनाओं से दक्षता प्राप्त कर युवा अपना स्वयं का रोजगार कर सकते हैं तथा आसानी से अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकते हैं। वहीं उन्होंने युवाओं से हुनरमंद होने का आह्वान करते हुए कहा कि इसकी बदौलत आप अपने सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में बदलाव ला सकते हैं

बेहतर भविष्य की दी शुभकामनाएं

- Advertisement -

कार्यक्रम के अंत में निदेशक असद खान ने आगत अतिथियों का आभार जताते हुए प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में शिक्षक उपेन्द्र तिवारी, नासिर जमाल खान, जसिम अख़्तर, यासिर अराफात, इजहार अंसारी, छात्र नेता राजू खान सहित अन्य शामिल थे ।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें