बक्सर. नगर के नया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पुर्व छात्र मोहन कुमार का आईआईटी जेईई में चयन हुआ है. इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन ने मंगलवार को स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र ने किया. मोहन के पिता मनोज कुमार ठाकुर सरकारी शिक्षक है. वही मां हेमलता देवी गृहिणी है. मोहन का आईआईटी जेईई में चयन होने से विद्यालय में खुशी की लहर व्याप्त है.
विद्यालय एवं परिवार का नाम किया रोशन
मोहन ने आईआईटी जेईई में 2320 रैंक लाकर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है.इस दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि मोहन ने वर्ष 2019 में 95% अंक लाकर मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा पास किया है. बचपन से ही वह पढ़ाई में होनहार था. स्वागत समारोह में मोहन की मां भी मौजूद थी. मोहन ने सफलता का श्रेय अपने दादा जीउत ठाकुर, दादी फूलबदन देवी एवं गुरुजनों को दिया है.
विद्यालय प्रबंधन ने किया स्वागत
इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने मोहन को अंग वस्त्र, कलम, डायरी देकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया. मोहन ने बताया कि आगे वह इंजीनियर बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहता है. इस मौके पर अनूप पाठक, मनोज सिंह, देवेंद्र वर्मा, द्विजेश सिंह, उपेंद्र सिंह, संजीव कुमार, जैनेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.