डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभागार में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए टीका कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. आरके सिंह ने पोलियो प्रशिक्षण के तीसरे दिन बताया कि आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को शून्य से 5 वर्ष तक के शिशु को दवा पिलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. आशा कार्यकर्ता, सेविका, टीका कर्मी घर-घर जाकर शिशुओं को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाएंगे. इसके लिए हाउस टू हाउस 84 टीम, 23 ट्रांजिट टीम बनाया गया है.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने टीका कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि पोलियो मरीज को लेकर सरकार चिंतित व सजग है, मालूम हो कि विश्व में कहीं भी पोलियो का एक भी मरीज पाया जाता है तो इससे पोलियो वायरस के फिर से आने की संभावना बनी रहती है. पोलियो फिर से पांव नहीं पसारे, इस को ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देशानुसार 19 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. पल्स पोलियो प्रशिक्षण के मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम, मो. तस्लीम, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर भानु प्रताप सिंह के अलावे सभी टीका कर्मी उपस्थित थे.