केसठ. दसियांव गांव निवासी नन्हें कलाकार आर्यन बाबू की नई भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर इन बिहार की शूटिंग बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में शुरू हो गई है. यह एक पारिवारिक फिल्म है. जिसमें नन्हें कलाकार आर्यन बाबु चाईल्ड एक्टर के रूप में फिल्म में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता राम शर्मा एवं निर्देशक दिल आवेज खान हैं. फिल्म की कहानी बिहार के गैंगस्टर पर आधारित है.
इसके अलावा नायक की भूमिका में प्रवेश लाल यादव, नायिका की भूमिका रानी चटर्जी समेत राखी मिश्र, नीलम गिरी, संजय पांडेय, मंटू सिंह ,संजीव मिश्र,आर्यन बाबू,सबनम खान,महिमा सिंह, पिंकी सिन्हा आदि शामिल है.
परिवार एवं गांव में खुशी की लहर
उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्म है. जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. वही नन्हें कलाकार आर्यन बाबु ने कहा कि इस फिल्म में काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं. फिल्म में एक्शन, मनोरंजन, डांस और रोमांस भरपूर है. जिसे यह फिल्म दर्शकों के आशीर्वाद से सफल होगी. वही नन्हे कलाकार आर्यन बाबु का फिल्म में भूमिका के लिए चयन होने से परिवार एवं गांव में खुशी की लहर व्याप्त है.
लोगों ने आर्यन बाबु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. बधाई देने वालों में राजू दुबे, डॉ रमेश दुबे, उमानाथ पाठक, मुकेश कुमार, राजीव रंजन, सौरभ पाठक, चुन्नू सिंह, मोनू तिवारी, नेहा पाठक समेत अन्य लोग शामिल हैं.