केसठ. प्रखंड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत प्रखंड में स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है. इसको लेकर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.केसठ पंचायत के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. वही पुराना बाजार स्थित महादलित बस्ती में हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान को लेकर रविवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
स्वच्छ एवं स्वस्थ रहना जरूरी
इस कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने किया. उन्होंने बस्ती के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ स्वच्छता भी आवश्यक है. उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें स्वच्छ एवं स्वस्थ रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि खुले में शौच नहीं करें.
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें
शौचालय का उपयोग करें. वहीं उन्होंने आसपास की जगहों समेत घरों को साफ सुथरा रखने को लेकर अपील की. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें.उन्होंने महादलित बस्ती के लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई. इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.