डुमरांव. सच कहते हैं” नवयुग में छुए गगन बेटियां, किसी से नहीं है कम बेटियां. सफलता के परचम लहराती है, रखती जहां भी कदम बेटियां. नचाप निवासी अश्वनी कुमार सिंह पोस्टमास्टर डुमरी और चर्चित साहित्यकार मीरा सिंह “मीरा” की बिटिया श्रुति सिंह जो कि महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा रही है, नीट परीक्षा में बेहतर अंक लाकर अपने माता-पिता, घर परिवार, विद्यालय और जिले का नाम ही रोशन नहीं की है, यह भी साबित करने में सफल रही कि सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नहीं. विद्यालय परिवार को अपनी इस होनहार छात्रा पर नाज है.
दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता
श्रुति ने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की. विदित हो कि गत वर्ष प्रथम प्रयास में बहुत अच्छी रैंकिंग नहीं होने के कारण पुनः तैयारी में संलग्न हो गई और इस वर्ष वह 637 अंक,99.578 परसेंटाइल हासिल करने में सफल रही. उसने स्वध्याय को महत्वपूर्ण बताया. उसके अनुसार सतत् प्रयास करने वाले कभी हारते नहीं. अपने विद्यालय की छात्राओं को संदेश दी” अवरोधों से कभी हार नहीं माने, मन में कुछ करने की ठाने” इस सफलता में श्रेय वह अपने माता-पिता व शिक्षकों को देती है. डाक्टर बनकर समाज हित और देशहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहती हैं.
शिक्षक शिक्षिकाओं ने दी बधाई
महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय परिसर में एचएम मीरा गुप्ता ने श्रुति को मिठाई खिलाकर बधाई दी. इसके अलावा फरहत आफसा, तेज नारायण पांडे, सुनील कुमार, विशाल कुमार, कल्पना श्रीवास्तव, रीना कुमारी, कुमार विमल, अजय उपाध्याय, जितेंद्र मिश्रा, अजय कुमार सिंह, रवि प्रभात, पूनम कुमारी, चंदन कुमार सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई दी.