फासीवाद को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ माले का दो दिवसीय बक्सर जिला सम्मेलन संपन्न

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. भाकपा- माले का दो दिवसीय 10वां बक्सर जिला सम्मेलन में 35 सदस्यीय जिला कमेटी के चुनाव के साथ संपन्न हुआ. दो दिनों तक चले पार्टी के जिला सम्मेलन में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने, 2024 में देश की सत्ता से भाजपा को हटाने के लिए विपक्षी दलों की एकता के साथ-साथ भाजपा की कॉरपोरेपरस्ट नीतियों व देश में तानाशाही थोपने के प्रयासों के खिलाफ विभिन्न तबकों के चल रहे जनांदोलनों की एकता पर गंभीर बहस हुई. संगठन के काम-काज का रिपोर्ट का. नवीन ने पेश किया. काम काज के रिपोर्ट पर बहस में 25 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. संगठन से जुड़े सभी मुद्दों पर जिला सचिव ने सम्मलेन में अपना पक्ष रखा. 

मुस्लिम विरोधी नफरत और उन्माद को चौतरफा बढ़ा

सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य सचिव का. कुणाल ने कहां कि भाजपा के शासन में सामंती-सांप्रदायिक ताकतों का मनोबल बढ़ा है और कमजोर वर्ग पर हमले तेज हुए हैं. मुस्लिम विरोधी नफरत और उन्माद को चौतरफा बढ़ा कर सामाजिक ताने-बाने में सांप्रदायिक जहर घोला जा रहा है. भाजपा चाहती है कि भारत में एकदलीय प्रणाली ला दी जाए. अमित शाह ने भारत पर 50 वर्षों तक भाजपा शासन की भविष्यवाणी की है और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्रीय दलों के अप्रासंगिक होने व जल्दी ही राजनीतिक दल के रूप में केवल भाजपा के रह जाने की घोषणा पटना में ही पिछले दिनों की है. संविधान, लोकतंत्र और देश की बुनियाद को उलट देने के इस खतरनाक मंसूबे को परास्त करना हमारा पहला कार्यभार है.

बक्सर में बाढ़ सुखाड़ से क्षतिग्रस्त फसल की भरपाई

सम्मलेन में राजनितिक प्रस्ताव नीरज कुमार ने पेश किया. सर्व सम्मति से सम्मलेन से बिलकिस बानों के बलात्कारियों व नरसंहारियों की रिहाई, राजस्थान के जालौर में दलित छात्र इंद्रा कुमार मेघवाल के सामंती मानसिकता से ग्रसित शिक्षक द्वारा पिट कर हत्या, जल-जीवन-हरियाली के नाम पर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की निंदा का प्रस्ताव पारित हुआ तथा सफाई कर्मियों के संघर्ष के साथ अपनी एकजुटता दिखते हुए सफाई कर्मियों के नियमित वेतन व नौकरी की मांग की. बक्सर में बाढ़ सुखाड़ से क्षतिग्रस्त फसल की भरपाई के लिए सरकार से मुआबजे का भुगतान करने तथा राहत देने की मांग की गयी. 

जोशीले नारे के साथ सम्मेलन हुआ समाप्त

सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल में वरिष्ठ माले नेता जगनारायण शर्मा, अयोध्या सिंह, सुशीला देवी, गीता देवी, बीरेंद्र सिंह, हरेन्द्र राम शमिल थे. अगले साल 15-20 फरवरी को पटना में आयोजित पार्टी के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी में जी-जान से लगने तथा कम्युनिस्ट इंटरनेशनल के गाने और जोशीले नारे के साथ सम्मेलन समाप्त हुआ.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें