डुमरांव. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में कालेज प्राचार्य डा. रियाज अहमद के साथ-साथ डा. आनंद कुमार जैन, डा. अखिलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, डा. वीरेंद्र सिंह एवं डा. नीतू कुमारी ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन प्रथम वर्ष के छात्रों ने किया. जिसमें लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्राचार्य ने कहां की शिक्षा सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है. एक देश, एक व्यक्ति, एक समाज का विकास तभी संभव है, जब वहां का हर सदस्या शिक्षित होगा. शिक्षा ना केवल व्यक्ति को शिक्षित करती है, बल्कि वह उसे उसके अधिकारों एवं कर्तव्यों की ओर भी जाग्रत करती है.
पहला साक्षरता दिवस मनाया गया था 1966 में
शिक्षा की इसी महत्वता को प्रदर्शित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा 17 नवंबर, 1965 को 8 सितंबर का दिन अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रुप में घोषित किया गया था. पहला साक्षरता दिवस हालांकि 1966 में मनाया गया था. साक्षरता दिवस शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों, समुदायों और देश के बीच जागरूकता फैलाना था. डा. आनंद ने कहां की इस वर्ष की थीम है. इस साल साक्षरता दिवस की थीम “ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेस ” है. समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से विश्व साक्षरता दिवस भारत में बड़े स्तर पर मनाया जाता आ रहा है.
शिक्षा प्रत्येक क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण : डा. नीतू
डा. नीतू कुमारी ने कहां कि शिक्षा के माध्यम से जो ज्ञान प्राप्त होता है, वह न केवल देश के लिए बल्कि सामाजिक तौर पर भी शांति तथा सौहार्द बनाए रखने में सहायक होता है. वर्तमान समय में शिक्षा प्रत्येक क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बन चुकी है. लेकिन आज भी कुछ लोग शिक्षा के इस अधिकार से वंचित रह जाते हैं. यही कारण है कि हर साल 8 सितंबर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे विश्व में साक्षरता दिवस मनाया जाता है. रैली में निलेश रंजन, आर्यन सिंह, वैभव, बिभुति राज, रूपम, सुजीत, निहाल आनंद, आलोक, तसीम राजा, आराध्या राजे, अंजलि, स्वाति, रिशु राज सहित अन्य उपस्थित रहें.
पुराना भोजपुर निकाली गई प्रभात फेरी
अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रखंड में बहुत धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम में प्रभात फेरी सभी शिक्षा सेवक और नवसाक्षर महिलाओं के द्वारा निकाली गई. रैली कन्या मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्कूल के खेल मैदान में समाप्त हुआ. नव साक्षर महिलाओं को पढना है जरूरी, का नारा लगाए. प्रभात फेरी के बाद स्कूल परिसर में उपस्थित महिलाओं को साक्षरता दिवस के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से भी लोग पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में नसीम अंसारी, अलाउद्दीन, अनिल, फैज, अख़्तर, विजय लाल शर्मा, शशि, लालसा यादव, निर्मला देवी, मीना विश्वकर्मा, उषा देवी, सुनीता देवी, नसीम अंसारी, मो.यासीन, मो.जुबैर, मो.अलाउद्दीन, फैज इमाम आदि छात्र मेें राधाा, संध्या, अनुु, खुशी सहित अन्य छात्र -छात्राएं मौजूद रहे.